एडुक्रीया वैश्विक अनुसंधान समिति द्वारा 26 अगस्त 2025 को एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नव भारत के विकास की दिशा में शिक्षा, तकनीक, स्वास्थ्य और समाज से जुड़े विविध पहलुओं पर विमर्श करना है। इस सेमिनार के अंतर्गत एक अंतरराष्ट्रीय ISBN पुस्तक के प्रकाशन हेतु शोध आलेख आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिसमें देश-विदेश के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, व्याख्याताओं एवं प्राध्यापकों को अपने शोध प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। एडुक्रीया राज्य अनुसंधान समिति उत्तर प्रदेश की प्रेसिडेंट डॉ. नम्रता जैन ने बताया कि यह सेमिनार न केवल शैक्षिक क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि सामाजिक सुधार, डिजिटल तकनीक के समावेश और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण दिशा तय करेगा। उनके अनुसार, इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में प्रेजेंटेशन देने वाले प्रतिभागियों के शोध लेखों को ISBN युक्त अंतरराष्ट्रीय पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा। जो भी शोधकर्ता, व्याख्याता या प्राध्यापक इस विषय पर अपने विचार और शोध प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे इस सेमिनार में भाग लेकर अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। पंजीकरण एवं लेख प्रस्तुति हेतु विस्तृत जानकारी के लिए डॉ. नम्रता जैन, प्रेसिडेंट, एडुक्रीया राज्य अनुसंधान समिति उत्तर प्रदेश से संपर्क किया जा सकता है। वर्तमान में डॉ. नम्रता जैन तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद में कार्यरत हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025 है जबकि शोध पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। शोध पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशन हेतु प्रस्तुत किए जा सकते हैं। यह सेमिनार नव भारत निर्माण की दिशा में सकारात्मक संवाद, नवाचार और नीतिगत सुझावों को गति देने का एक प्रभावी मंच सिद्ध होगा, जहां विविध विषयों पर विचार साझा कर देश के भविष्य को नया दृष्टिकोण दिया जा सकेगा।
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन उरई
राज्य – उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद
मोबाईल नंबर – 6386458058
खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 6386458058