रुड़की, हरिद्वार गुजरात प्रवासी न्यूज
हज़रत इमाम हुसैन और करबला के शहीदों की याद में मोहर्रम के अवसर पर एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विधिक सेवा प्राधिकरण और समाजसेवी संस्था द नेशनल हेल्पिंग हैंड के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न समुदायों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव सेवा के लिए रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कार्यालय अधीक्षक (प्रशिक्षण) श्री रवि कपूर ने शिरकत की। उन्होंने शिविर स्थल पर पहुँचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि,
“जैसे हमारे सैनिक सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा करते हैं, वैसे ही रक्तदान करने वाले यह युवा अपने खून से ज़रूरतमंदों की जान बचाकर राष्ट्रसेवा में योगदान दे रहे हैं।”
यह रक्तदान शिविर सिटी चैरिटेबल ब्लड सेंटर, रुड़की के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि रवि कपूर ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं सम्मान चिन्ह (मेडल) प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
द नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था के अध्यक्ष नौशाद हाशमी ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के प्रति और जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा,“रक्त ऐसा द्रव्य है जो किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, न ही किसी दुकान पर मिलता है। इसके लिए हमें स्वयं आगे आकर रक्तदान करना होगा ताकि किसी की जान खून की कमी से न जाए।”
उन्होंने श्री रवि कपूर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
“हम उनके सदैव आभारी हैं कि उन्होंने हमारे शिविर की शोभा बढ़ाई। पूर्व में भी वे एनसीसी कैडेट्स के साथ हमारे अभियानों में भाग लेते रहे हैं।”
शिविर में कुल 27 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर डॉ. बी.एल. शर्मा, अब्दुल रहमान, रियासत अली, सरफराज मलिक, शाहनजर, अखलाक खान, इनाम सहित द नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद