Homeजीवन मंत्रसफाई कर्मी की लापरवाही से गंदगी का अंबार, बीमारी फैलने का खतरा

सफाई कर्मी की लापरवाही से गंदगी का अंबार, बीमारी फैलने का खतरा

ग्रामीणों में आक्रोश, अधिकारियों से की कार्यवाही की मांग

कौशांबी, संवाददाता।
विकास खंड नेवादा के ग्राम पंचायत बसुहार के मजरा पूरेबुआ राम में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। सफाई कर्मी के नियमित रूप से न आने के कारण गांव की गलियों में कूड़े-कचरे का ढेर लग गया है। जगह-जगह नालियां गंदे पानी से बजबजा रही हैं, जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों के लिए गलियों में निकलना दूभर हो गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी केवल चुनिंदा घरों के बाहर ही सफाई करता है, जबकि बाकी इलाक़ा गंदगी से पट चुका है। इससे गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि गांव में नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को गंदगी और बीमारियों से निजात मिल सके।

📍 कौशांबी से देवेंद्र सिंह, की खास रिपोर्ट
📞 9935912865

RELATED ARTICLES

Most Popular