दिनांक : 31 अगस्त 2025 | स्थान : बनवारी पैलेस, अलीगढ़
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ब्रज प्रांत की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला हरिगढ़ के आतिथेय में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरिगढ़ श्री ए. वैक्स वेव द्वारा की गई।
बैठक का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर तथा संगठन गीत के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट सानिध्य
श्री राजीव सिंह (ब्रज प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) – मुख्य अतिथि
श्री लखन सिंह (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) – विशिष्ट अतिथि
श्री प्रमोद पांडे (राष्ट्रीय पर्यावरण आयाम प्रमुख) – मुख्य वक्ता
मास्टर ओमप्रकाश (जिला अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल – मिश्रा ग्रुप) – सानिध्य
श्री मनीराम भाई साहब – विशिष्ट सानिध्य
इन सभी वरिष्ठजनों ने संघ के 1925 से 2025 तक के शताब्दी वर्ष की गौरवशाली यात्रा का विस्तृत वर्णन किया तथा संगठन के प्रति जागरूकता और कार्ययोजना साझा की।
प्रांतीय सचिव श्री इंद्र भूषण कुलश्रेष्ठ ने बैठक का संचालन किया।
श्री प्रमोद पांडे ने ग्राहकों के अधिकारों और पंचायत की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा –
“ग्राहक तू रहेगा मौन, तो तेरी सुनेगा कौन।”
श्री लखन सिंह ने संगठन के 12 जिलों की कार्यकारिणी को सक्रिय एवं जागरूक रहने का आह्वान किया।
श्री शुभम वार्ष्णेय (रोजगार सहसृजन आयाम प्रभारी, जीएसटी एडवोकेट) ने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई आगामी तीन माह की कार्ययोजना को हरिगढ़ जिले में लागू करने पर बल दिया।
बैठक में श्री धीरेंद्र सिंह (जिला उपाध्यक्ष), शिवेंद्र जी (संघ प्रचारक), विकास जी (पर्यावरण प्रमुख), श्री अंकित अग्रवाल (जिला सह सचिव), श्री दिलीप गुप्ता (जिला कोषाध्यक्ष), श्री राजीव कुमार वार्ष्णेय (जिला विधि आयाम प्रमुख, वरिष्ठ अधिवक्ता), श्रीमती राधा वार्ष्णेय (जिला पर्यावरण प्रमुख) सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
सदस्यों में संजय बालाजी, डी.एस. राठौर, प्रभात जी, श्रीमती प्रीति, सीमा जी, सोनू ठाकुर, शिवम जी आदि ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ। अंत में जिला अध्यक्ष ने सभी अतिथियों, प्रांतीय व जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सम्मानित सदस्यों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
श्री शुभम वार्ष्णेय (रोजगार सहसृजन आयाम प्रभारी, जीएसटी एडवोकेट) ने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई आगामी तीन माह की कार्ययोजना को हरिगढ़ जिले में लागू करने पर बल दिया।
बैठक में श्री धीरेंद्र सिंह (जिला उपाध्यक्ष), शिवेंद्र जी (संघ प्रचारक), विकास जी (पर्यावरण प्रमुख), श्री अंकित अग्रवाल (जिला सह सचिव), श्री दिलीप गुप्ता (जिला कोषाध्यक्ष), श्री राजीव कुमार वार्ष्णेय (जिला विधि आयाम प्रमुख, वरिष्ठ अधिवक्ता), श्रीमती राधा वार्ष्णेय (जिला पर्यावरण प्रमुख) सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
सदस्यों में संजय बालाजी, डी.एस. राठौर, प्रभात जी, श्रीमती प्रीति, सीमा जी, सोनू ठाकुर, शिवम जी आदि ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ। अंत में जिला अध्यक्ष ने सभी अतिथियों, प्रांतीय व जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सम्मानित सदस्यों एवं मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
संवाददाता जितेंद्र भारद्वाज गुजरात प्रवासी न्यूज़ नोएडा अहमदाबाद