Homeजीवन मंत्र 11वां योग दिवस धूमधाम से मनाया गया

 11वां योग दिवस धूमधाम से मनाया गया

डॉ आलोक कुमार द्विवेदी
झबरेड़ा। हरिद्वार। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन के प्रांगण में 11वां योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।योग दिवस के अवसर पर शिवानी, शैली, मुस्कान, चिंकी, आंचल, प्रियांशी, लक्ष्मी,हिमानी, मुस्कान, जागृति, अंजलि, प्रियांशु, प्रिंस, राहुल, गौरव एवं अब्दुल रहमान आदि ने उपस्थित होकर योग दिवस का आनंद लिया।
योग कार्यक्रम योग गुरु अमित लोहान के निर्देशन में संपन्न हुआजिसके अंतर्गत पीएम श्री प्रभारी विपुल सालार, संगीत प्रशिक्षक उमेश नैथानी, सूरजभान, पंचराम चमोली, अनु, एवं आलोक द्विवेदी आदि ने ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।अंत में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन के प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह ने योग दिवस के अवसर पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

   डॉ आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular