Homeगणपति विसर्जनगणपति विसर्जन यात्रा को लेकर पुलिस की अधिसूचना

गणपति विसर्जन यात्रा को लेकर पुलिस की अधिसूचना

📍 सूरत | 06 सितम्बर 2025
रजनीश पाण्डेय, सब एडिटर, गुजरात प्रवासी न्यूज़ अहमदाबाद

गणपति विसर्जन यात्रा के अवसर पर सूरत पुलिस उपायुक्त द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 06 सितम्बर 2025 को शहर क्षेत्र में गणेश जी की प्रतिमाओं सहित ऊँची प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख मार्गों एवं चौक-चौराहों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिन स्थानों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी, उनमें अठवागेट, एसवीएनआईटी, राहुलराज मॉल, एस.के. नगर, पुराना आरटीओ टी-प्वाइंट, अठवा ओवरब्रिज, सरदार तापी ब्रिज, दाजन गांव, स्टार बाजार, पाल आरटीओ, ओएनजीसी सर्कल, मोरा सर्कल, एलएंडटी, हजीरा बट ओवाडा, गजेरा रत्नमाला शाऊल, डभोली चौराहा, सुभाष भाग, दांडी रोड जहांगीराबाद, डोडी फाटक, भेसन चाररस्ता, पर्वत पाटिया, कतार सर्कल, भटेना सर्कल, खरवानगर रोकाडिया सर्कल, उधना-मगडाला रोड, सोशियो सर्कल, गांधी कुटीर, भट्टर अपर ब्रिज, पनास कैनाल, वेसु कैनाल रोड, राजहंस चौराहा, अभावा चौराहा आदि प्रमुख स्थान शामिल हैं।

अधिसूचना के मुताबिक, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा विसर्जन कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए एफईटी और बीआरटीएस मार्ग भी पूरे दिन बंद रहेंगे।

वैकल्पिक मार्ग

पुलिस प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं—

  • उधना से अठवा क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन वराछा–कतनगा मार्ग का उपयोग करें।

  • अडाजण से सिटी लाइट क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन पिपलोड-डी.जी. रोड होते हुए कलेक्टर ऑफिस मार्ग का उपयोग करें।

  • हजीरा रोड पर जाने वाले वाहन पाली रोड व डिंडोली-खारवासा मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।

  • डभोली और पांडेसरा क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन भेस्तान-डिंडोली मार्ग का सहारा लें।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों पर अनावश्यक यात्रा से बचें और यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।

गुजरात प्रवासी न्यूज़ अहमदाबाद www.gujaratpravasinews.com/8141022666

RELATED ARTICLES

Most Popular