हरिद्वार, संवाददाता।
हरिद्वार जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके कार्यकाल में जिले की शिक्षा व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, खेल का मैदान हो अथवा सांस्कृतिक गतिविधियाँ—हर क्षेत्र में जिले के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
सेवानिवृत्ति अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह समेत जिले के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं विद्वान शिक्षकों ने श्री गुप्ता को शुभकामनाएँ दीं।
गजेंद्र सिंह ने कहा कि “श्री गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई और छात्रों की प्रतिभा को नए अवसर मिले।”
शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों ने उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।