रुड़की। हरिद्वार।
मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में उत्तराखंड शूटिंग बॉल टीम के खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, किट और शूज़ भेंट किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप-प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद एवं विशिष्ट अतिथि एस. जॉर्ज उपस्थित रहे।
आगामी अंडर-17 सब जूनियर 44वीं नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप, जो 22 से 24 अगस्त तक बोधगया (बिहार) में आयोजित होगी, के लिए 12 बालक और 12 बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव एवं चैंपियन सूरज रोड ने कहा कि उत्तराखंड में यह खेल लगातार लोकप्रिय हो रहा है और खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का सहयोग खिलाड़ियों को नई प्रेरणा दे रहा है।
इस अवसर पर कोच विनोद मुंडापी, दीपिका गोस्वामी, सुमित शर्मा, अभिषेक रोड, अभिषेक कुमार, सैम अली, आसिफ, विकास, तनु शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
✍️ संवाददाता : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़, रुड़की-हरिद्वार/अहमदाबाद