लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
केडी सिंह बाबू समिति के तत्वाधान में दिग्गज हॉकी खिलाड़ी पदम श्री स्वर्गीय जम्मनलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर प्रतिभाशाली नवोदित हॉकी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व ओलंपियन सैयद अली, पूर्व ओलंपियन सुजीत कुमार, जय नारायण पीजी कॉलेज के पूर्व शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ. कैलाश त्रिपाठी एवं मुकुल शाह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारतीय हॉकी में उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया।
लखनऊ के अनेक दिग्गज हॉकी प्रेमियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
संवाददाता : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़