थाना राया पुलिस टीम द्वारा थाना राया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 319/2025 धारा 318(4) बी0एन0एस0 व धारा 66(C)/66(D) आई0टी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त आनन्द विश्वकर्मा पुत्र पुरुषोत्तम विश्वकर्मा वर्तमान पता श्रद्धापुरी कालोनी थाना द्वारिकापुरी जनपद इन्दौर मध्य प्रदेश पूर्व पता 285 सत्यदेव नगर हवा बंगला द्वारिकापुरी इन्दौर मध्यप्रदेश उम्र करीब 21 वर्ष को यमुना एक्सप्रेस वे राया कट पुल के ऊपर दिल्ली से आगरा की तरफ जाने वाले साइड थाना राया जनपद मथुरा से दिनांक 04.09.2025 को समय करीब 12:00 बजे गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त आनन्द विश्वकर्मा उपरोक्त के द्वारा वादी मुकदमा के साथ हिटैची कम्पनी नीमराना राजस्थान में साथ साथ नौकरी के दौरान वादी को वॉल्वो आयशर कम्पनी में नौकरी दिलाने का लालच देकर स्क्योरिटी के नाम पर वॉल्वो आयशर कम्पनी की तरफ से फर्जी ईमेल भेजकर रुपयों की ठगी करना ।
आनन्द विश्वकर्मा पुत्र पुरुषोत्तम विश्वकर्मा वर्तमान पता श्रद्धापुरी कालोनी थाना द्वारिकापुरी जनपद इन्दौर मध्य प्रदेश पूर्व पता – 285,सत्यदेव नगर हवा बंगला द्वारिकापुरी इन्दौर मध्यप्रदेश उम्र करीब 21 वर्ष
यमुना एक्सप्रेस वे राया कट पुल के ऊपर दिल्ली से आगरा की तरफ जाने वाले साइड थाना राया,
दिनांक 04.09.2025, समय करीब12:00 बजे
मु0अ0सं0 319/2025 धारा 318(4) बी0एन0एस0 व धारा 66(C)/66(D) आई0टी0 एक्ट थाना राया जिला मथुरा ।
1.निरीक्षक अपराध श्री अरविन्द कुमार थाना राया, मथुरा ।
2.है0का0 141 जण्डेल सिंह थाना राया जनपद मथुरा ।
3.है0का0 1528 अजय कुमार थाना राया जनपद मथुरा ।
गुजरात प्रवासी न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो संगीता यादव मथुरा