मथुरा, 07 सितंबर 2025।
थाना वृन्दावन पुलिस ने PET–2025 परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घटना कान्हा माखन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र की है, जहाँ केंद्र व्यवस्थापक श्री विनय शर्मा व उनकी टीम ने परीक्षार्थी को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गजेन्द्र सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी खाम नवादा थाना फफूंद, जनपद औरैया है। परीक्षा के समय बायोमेट्रिक डाटा स्कैनिंग (Iris Scan व फोटोग्राफ कैप्चरिंग) के दौरान Innovatiview India Ltd. की रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार, अभ्यर्थी द्वारा अलग-अलग नाम से दो भिन्न परीक्षाओं में प्रतिभाग किया गया है।
जांच में खुलासा हुआ कि गजेन्द्र सिंह ने अक्टूबर 2023 में आगरा के ज्ञान इंटर कॉलेज केंद्र पर विनीत कुमार नाम से परीक्षा दी थी (अनुक्रमांक 01796541)। वहीं PET–2025 में उसने अपने वास्तविक नाम गजेन्द्र सिंह से अनुक्रमांक 12286153 के तहत परीक्षा देने का प्रयास किया।
इस प्रकरण में थाना वृन्दावन पर मुकदमा संख्या 488/2025 धारा 319(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
-
प्र0नि0 संजय कुमार पाण्डेय
-
अ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार
-
उ0नि0 अरुण कुमार
-
है0का0 213 अखिलेश कुमार
-
का0 1286 देवेन्द्र सिंह
👉 पुलिस ने बताया कि परीक्षाओं में धांधली करने वाले ऐसे नेटवर्क पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
📍 गुजरात प्रवासी न्यूज़ चैनल, अहमदाबाद — राहुल पत्रकार, जिला मथुरा