सूरत से बड़ी खबर
आशीष कुमार शुक्ला
सूरत के लसकाणा थाना क्षेत्र में ऑटो रिक्शा में यात्री से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस इंस्पेक्टर के.ए. चावड़ा के मार्गदर्शन में, सर्विलांस प्रभारी पीएसआई एन.आर. पटेल और उनकी टीम ने रात्रि गश्त के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया।
घटना मंगलवार रात करीब 9:30 से 9:40 बजे के बीच की है, जब एक व्यक्ति पासोदरा-गढपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान ऑटो रिक्शा में पीछे बैठे दो युवकों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उसे गंभीर चोटें आईं, और हमलावर उसके पास से करीब 7,000 रुपये का मोबाइल और 10,000 रुपये नकद लूट कर ऑटो समेत फरार हो गए।
लसकाणा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पकड़े गए आरोपियों में एक 30 वर्षीय ऑटो चालक बुधेश उर्फ हितेश वालजीभाई सोलंकी (निवासी लसकाणा गांव) और दूसरा 20 वर्षीय सब्जी विक्रेता विपुल सुरेशभाई सोलंकी (निवासी मोटा वराछा, मूलतः भावनगर) शामिल हैं।
पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है कि क्या वे पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।
रिपोर्टर आशीष कुमार शुक्ला सुरत गुजरात