Homeक्राइमअंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ पर कड़ा रुख, कलेक्टर व एसपी को सौंपा...

अंबेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ पर कड़ा रुख, कलेक्टर व एसपी को सौंपा गया ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने पहुंचे केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान के प्रतिनिधि, सीसीटीवी लगाने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

 जांजगीर।
केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संस्थान के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को जांजगीर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं से हो रही छेड़छाड़ पर अपनी गहरी नाराज़गी प्रकट की। इस मौके पर उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन क्षेत्रों में अंबेडकर जी की प्रतिमाएं स्थापित हैं, वहाँ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का भी आश्वासन दिया गया।

इस दौरान चर्चा में व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करते हुए सामूहिक स्तर पर प्रतिमाओं की सुरक्षा पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनेश मनहर, दीपक मनहर, सत्यप्रकाश दिवाकर, शिव पात्रे, याशमीन अजगरी खान, गोविंदा सूर्य, बसंत खरे, संजय पाटले, योगेश लहरे, बृज महिलांगे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता किशोर मोहन गुप्ता गुजरात प्रवासी न्यूज कानपुर अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular