Homeकारोबारविश्व पेपर बैग दिवस कार्यक्रम संपन्न

विश्व पेपर बैग दिवस कार्यक्रम संपन्न

झबरेड़ा। हरिद्वार। पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज लाठर देवा हुन के प्रांगणमें मनाया गया विश्व विश्व पेपर बैग दिवस 2025

झबरेड़ा। हरिद्वार। पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज लाठर देवा हुन के प्रांगणमें मनाया गया विश्व विश्व पेपर बैगदिवस 2025


84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के तत्वाधान में आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज लाठर देवा में विश्व पेपर बैग दिवस 2025 मनाया गया गया जिसमें विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न प्रकार के पेपर बैग एवं सजावट के सामान बनाए। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पेपर बैग के उपयोग को प्रोत्साहित करना है। पेपर बैग रिसाइकल करने योग्य होने के कारण पर्यावरण के लिए एक बेहतर विकल्प माने जाते हैं।


इस अवसर पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज राठौर देवा हूण के प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह ,एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर सुशील कुमार एवं अविद्वान शिक्षक शिक्षकों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular