भगवानपुर, हरिद्वार। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, सिकंदरपुर भैंसवाल के प्रांगण में कारगिल विजय दिवस को प्रधानाचार्य श्री भीकम सिंह के निर्देशन में बस्ता रहित दिवस के रूप में जोश और उत्साहपूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता श्री विश्वास कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अच्छे नागरिक बनकर सदैव देश सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए और अपनी सृजन शक्ति से निरंतर प्रतिभा को निखारते रहना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्रों ने अपनी रुचि व प्रतिभा के अनुसार पोस्टर प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, लिफाफा निर्माण, दौड़ तथा खो-खो जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण – श्री अश्विनी कुमार, श्री दीवान सिंह टोलियां, श्री कल्पना बड़थ्वाल, श्री संदीप शर्मा, श्री सुशील कुमार सैनी, श्री मनोज कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री देवीपाल सिंह, श्री अजय कुमार शर्मा, श्री महेंद्र सिंह राणा, श्रीमती शिवानी प्रकाश, श्रीमती प्रीति भारद्वाज सहित कार्यालय कर्मचारी श्री जितेन्द्र कुमार हलधर, श्रीमती कल्पना देवी, श्री आनंद सिंह नेगी एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद