Homeएसोसिएशनपूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन की मासिक संगोष्ठी सम्पन्न, सैनिक अस्पताल में...

पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन की मासिक संगोष्ठी सम्पन्न, सैनिक अस्पताल में दवाइयों की कमी पर जताया आक्रोश

नए पूर्व सैनिक सदस्यों व पूर्व सैनिक शिक्षकों का सम्मान, समस्याओं के समाधान के लिए संगठन बनाएगा कमेटी

   उन्नाव, उत्तर प्रदेश

पूर्व सैनिक समाज सेवा एसोसिएशन, उन्नाव की मासिक संगोष्ठी आज दा मिडोज गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता वारंट ऑफिसर बिपिन बिहारी सिंह ने की और संचालन प्रदेश महासचिव संजय सिंह फौजी ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं ज्योति प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर तीन नए पूर्व सैनिक सदस्यों को संगठन की कैप पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिक शिक्षक हवलदार श्याम सिंह एवं रिटायर्ड शिक्षक वेटरन ओंकारनाथ शुक्ला का सम्मान भी किया गया।

बैठक में जिला संयोजक आशुतोष मिश्रा और वेटरन दिनेश यादव ने सैनिक एकता और सैनिक हितों पर अपने विचार रखे।
संगठन की ओर से ईसीएचएस सैनिक अस्पताल, उन्नाव में दवाइयों की कमी और प्रशासनिक समस्याओं पर आक्रोश व्यक्त किया गया। कई पूर्व सैनिकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की कार्रवाई और शांति भंग के मुकदमों पर भी चिंता जताई।

संगठन ने निर्णय लिया कि सैनिक पड़ाव की भूमि पर सैनिक चिकित्सालय निर्माण के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों का घर जाकर सम्मान करने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई।

कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ।

उपस्थित प्रमुख सदस्य:
कैप्टन राधेगोपाल मिश्र, वारंट ऑफिसर योगेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर शिव प्रकाश शुक्ला, अजय कुमार मिश्र, बीरबल यादव, दिनेश कुमार यादव, प्रवक्ता श्याम सिंह, हवलदार विजय कुमार कुशवाहा, राजदीप सिंह, फूल सिंह, ओंकारनाथ शुक्ला, राजेश बाजपेयी, निखिल सिंह, चीफ पेट्टी ऑफिसर दुर्गा सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर कमल किशोर बाजपेयी आदि।

RELATED ARTICLES

Most Popular