Homeएनसीसीस्काउट गाइड शिविर में विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन, 55 प्रतिभागियों ने...

स्काउट गाइड शिविर में विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन, 55 प्रतिभागियों ने दिखाया अनुशासन और कौशल

झबरेड़ा के चौधरी भगत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित पाँच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर में विद्यार्थियों ने सीखा टीमवर्क, नेतृत्व और अनुशासन का पाठ

  📍 झबरेड़ा, हरिद्वार

चौधरी भगत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। इस शिविर में कुल 55 प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम सिंह सैनी ने प्रतिभागियों को शिविर जीवन, अनुशासन और चरित्र निर्माण के महत्व से अवगत कराया। वहीं, शिविर संचालक श्री अमित कंबोज ने प्रतिभागियों को विभिन्न क्रियाकलापों का प्रशिक्षण दिया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल का विकास हुआ।

कार्यक्रम में श्रीमती पूजा आर्य, अस्मिता एवं अभिषेक कुमार की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने शिक्षण मंडल में निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अपने ज्ञान और अनुभव से प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।

इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण शिक्षण मंडल भी उपस्थित रहा, जिसने प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ उनके कार्यों की सराहना की और हर संभव सहयोग प्रदान किया।

 शिविर ने न केवल विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर किया बल्कि उन्हें टीमवर्क, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी पाठ पढ़ाया।

स्काउट गाइड शिविर में विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन

  • चौधरी भगत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में पाँच दिवसीय तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर आयोजित।

  • कुल 55 प्रतिभागियों ने शिविर में भाग लेकर अनुशासन व कौशल का प्रदर्शन किया।

  • प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने शिविर जीवन और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।

  • शिविर संचालक अमित कंबोज ने विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया।

  • पूजा आर्य, अस्मिता व अभिषेक कुमार ने निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रतिभागियों को ज्ञान प्रदान किया।

  • विद्यालय का शिक्षण मंडल भी मौजूद रहा और प्रतिभागियों की सराहना की।

➡️ शिविर से बच्चों में टीमवर्क, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास हुआ।

संवाददाता डॉ.आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज़ रुड़की अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular