रुड़की। हरिद्वार। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर – प्रथम का आयोजन फोनिक्स विश्वविद्यालय, रुड़की में किया जा रहा है । कैंप में प्रतिभाग करने हेतु बटालियन के 452 कैडेट्स व प्री थल सेना शिविर में प्रतिभाग करने हेतु उत्तराखंड राज्य से 99 चयनित कैडेट्स पहुंचे हैं ।
शिविर का शुभारंभ आज ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी द्वारा किया गया, कैंप में उपस्थित सभी 551 एनसीसी कैडेटस को प्रोत्साहित करते हुए ब्रिगेडियर महोदय ने कहा कि जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत महत्वपूर्ण हैं व शिविर में आयोजित गतिविधियों को कैडेट के व्यक्तित्व में अत्यंत प्रभावी होना बताया गया । ब्रिगेडियर भंडारी द्वारा कैडेट्स को फायरिंग प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया और बताया गया कि यह एक ऐसी विद्या है जो सारा जीवन आपके काम आएगी, एक अनुशासित सिपाही को जीवन में बंदूक चलाना जरूर आना चाहिए । कैम्प कमांडेंट ले कर्नल अमन कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि कैडेट्स को इस कैंप में ड्रिल, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, जेडीऑफअस व हेल्थ एंड हाइजीन आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी व इसके उपरांत उत्तराखंड राज्य के चयनित दल द्वाराथल सेना कैम्प, नई दिल्ली द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा ।
इस कैम्प में कैडेट्स को शारीरिक व मानसिक रूप से जांचा परखा जाएगा । इस अवसर पर ग्रुप कमांडर द्वारा उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों से आए हुए एनसीसी कैडेट्स के लिए इस कैम्प के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर संस्था के चेयरमैन चैरब जैन को धन्यवाद प्रेषित किया व कैम्प की सुव्ययवस्थित आयोजन कराने हेतुविश्वविद्यालय केयर टेकर विक्रांत कुमार का भी धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन आलोक कण्डवाल,कैम्प अदजुडेंट कैप्टन धर्म सिंह, कैंप क्वार्टर मास्टर सेकंड ऑफिसर पारस कुमार, सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर अनुज कुमार, सीटीओ उपासना, सीटीओ शाहिना प्रवीन, सीटीओ जसवंत सिंह, सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, सूबेदार सुरेश चंद्र, सूबेदार सुनील सिंह, सूबेदार राजेश, ईएसएम कैप्टन विजेंद्र सिंह, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूरन सिंह, हवलदार दीपक, हवलदार भरत सिंह, हवलदार जगत सिंह, हवलदार राजेंद्र सिंह, हवलदार सुरजीत सिंह, हवलदार विनोद, हवलदार संदीप, ईएसम सतेंद्र सिंह, ईएसम सुबोध कुमार, ईएसम मंगल सिंह,कार्यालय अधीक्षक “प्रशिक्षण” रवि कपूर, धर्म सिंह, सन्दीप बुड़ाकोटी, सुनील भाई, सुभाष, राजवीर, वाहन चालक विमल कुमार, रोहित कुमार डिमरी, अरुण यादव, अनुज गिरी, राकेश, लोकेंद्र, रविन्द्र आदि उपस्थित रहे ।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद